
Ujjain Incident: प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। यहां भस्म आरती के दौरान गर्भ गृह में आग लग गई। इस हादसे के बाद योग प्रशिक्षक और अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा मिश्रा ने कहा कि महाकाल में भस्म आरती अग्नि कांड से महाकाल बाबा ने साफ संदेश दे दिया कि मुझे अपनी आस्था भावनाओ में देखो, मेरे भूगर्भ को खेल का परिसर ना बनाएं।
महाकाल मंदिर में प्रतिदिन की तरह सोमवार तड़के भी भस्म आरती हो रही थी। सुबह करीब 5.45 बजे आरती के अंतिम क्षणों में बाबा को गुलाल चढ़ाया जा रहा था। साथ में पुजारी भी एक दूसरे पर गुलाल डाल रहे थे। इसी दौरान आरती की थाल में जल रहे कपूर पर गुलाल गिरने से वह बिखर गया। इसके बाद महाकाल के ऊपर बांधे गए फ्लेक्स में आग पकड़ लग गई।
इस हादसे के बाद अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णा मिश्रा ने कहा कि जब से महाकाल लोक बना है बाहर के भक्त पर्यटक की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है, जिसका कारण आध्यात्म के साथ पर्यटन का जुड़ना है जो सराहनीय है, इस कलयुग को देखते हुए। लेकिन अब यहां आस्था विश्वास कम स्वार्थ, प्रदर्शन ज्यादा होने लगा है। जबकि आध्यात्म स्थल परमार्थ एवं स्वयदर्शन से जुड़ने की भावना पैदा हो इसके लिए होते हैं।
रील में महाकाल कम उनका चेहरा ज्यादा दिख सके
महाकाल पंडित पुरोहितों ने भी ओर अधिक आकर्षण बढ़ाने के लिए तरह तरह के प्रयोग शुरू कर दिए हैं। साथ ही अब यह देखा गया है अधिकांश पंडित महाकाल ज्योतिर्लिंग पर कम कैमरा पर ध्यान ज्यादा देते हैं, ताकि उनकी रील में महाकाल कम उनका चेहरा ज्यादा दिख सके और रील वायरल हो सके। मुझे पूर्ण विश्वास है इस घटना से शासन प्रशासन उचित कदम उठाएगा, ताकि ऐसी घटना पुनः ना हो।