
दमोह में निरीक्षण में आरोग्यम मंदिर आनू बंद मिला। जिस पर नाराजगी जताते हुए यहां पदस्थ सीएचओ लता चौरासिया और एएनएम अनिता रैकवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं डॉक्टर से भी कारण पूछा गया है।
दमोह जिले के स्वास्थ्य केंद्रों पर लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। अब निरीक्षण के दौरान केंद्र बंद मिला और स्टाफ नदारद पाया गया। इस पर सीएचओ, एएनएम और डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
बता दें कि दमोह जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा मंगलवार शाम औचक रूप से आरोग्यम मंदिर आनु एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बांदकपुर का निरीक्षण करने पहुंच गए थे, इस दौरान आरोग्यम मंदिर आनू बंद मिला। जिस पर नाराजगी जताते हुए यहां पदस्थ सीएचओ लता चौरासिया और एएनएम अनिता रैकवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बांदकपुर में पदस्थ डॉ. पूर्वशी राय भी अनुपस्थित थीं वह हिंडोरिया सीबीएमओ की अनुमति के बिना कार्य से अनुपस्थित थीं। उन्हे भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रीता चटर्जी भी साथ थीं।
बांदकपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाई गई। वहीं आरोग्यम मंदिर आनू में टीकाकरण पोर्टल युविन में सेशन ऑनलाइन पाए जाने पर मामले की पड़ताल करने पर पता चला कि एएनएम द्वारा सत्र स्थल पर वैक्सीन न पहुंचाये जाने की जानकारी सबंधित एव्हीडी को दी गई थी। जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की।