
Damoh: जिले के साहू तिराहा के बीच एक युवक पर पांच लोगों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। आनन-फानन में घायल को दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
दमोह के फुटेरा फाटक और साहू तिराहा के बीच मंगलवार रात एक युवक पर पांच लोगों ने चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक पर करीब 22 बार चाकुओं से हमला किया, जिससे युवक के जांघ और कमर के नीचे घाव बने हैं। एक दिन पहले बाइक की टक्कर का बदला आरोपियों ने लिया है।
घायल को जब दमोह जिला अस्पताल लाया गया, तब घाव देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए की खून बंद करने कहां कहां टांके लगाए जाएं। घायल सुनील पिता मुन्ना अहिरवार (27) निवासी सिंगपुर ने बताया कि होली के दिन उसके छोटे भाई ने आरोपियों की बाइक को सिंगपुर गांव में ही टक्कर मार दी थी, वह विवाद कर रहे थे।
घटना की जानकारी पुलिस ने ली
तब सुनील ने बीच बचाव किया था और बाइक सुधरवाने और नया मोबाइल दिलाने की बात कही थी। उस समय आरोपी चले गए मंगलवार शाम वह बाइक से आ रहा था, तब फुटेरा तलाब के समीप पांच आरोपियों ने इसी घटना को लेकर उसे घेरा और करीब 20 से 22 जगह चाकुओं से हमला कर दिया। वह जान बचाकर ओवर ब्रिज की और भागा और 108 वाहन को सूचना दी, जिसके बाद वह जिला अस्पताल पहुंचा। घायल ने बताया की वह आरोपियों के नाम नहीं जानता यह पता है वह रैकवार समाज के लोग हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह बल के साथ पहुंचे और घायल से जानकारी ली।