
शहडोल जिले में मोबाइल पर गेम न खिलाने से नाराज युवक ने अपने दोस्त की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस और स्थानीय लोग उपचार के लिए युवक को अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल पर गेम न खिलाने से नाराज युवक ने अपने दोस्त को चाकू से गोद-गोदकर मौत के घाट उतार दिया। घायल युवक को पुलिस व स्थानीय लोग अस्पताल ले गए, जहां कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी प्रिंस कहार अपने कुछ साथियों के साथ मंगलवार को मोबाइल पर गेम खेल रहा था। राजा उर्फ राज अहिरवार पिता राम बहादुर अहिरवार, 20 वर्ष, वहां पहुंचा। आपस में एक-दूसरे ने होली की बधाई दी। इसके बाद राजा ने प्रिंस से कहा मुझे भी गेम खेलना है। प्रिंस और उसके साथियों ने उसे गेम खिलाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। प्रिंस कहार ने अपने पास रखे धारदार चाकू से गोद-गोदकर राजा की हत्या कर दी। विवाद के समय साथियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन प्रिंस ने किसी की नहीं सुनी और राजा को चाकू से गोद- गोदकर लहूलुहान कर मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में युवक को जयसिंहनगर अस्पताल लाया गया। कुछ घंटे में ही युवक की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी युवक प्रिंस के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि होली के दूसरे दिन की यह वारदात है। मामूली बात को लेकर दो युवकों में झगड़ा हुआ था। दोनों युवक एक-दूसरे को जानते थे। चाकू से गोद-गोदकर एक ने दूसरे युवक की हत्या की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।