
तालाब में मिले बच्ची के शव को देखकर ग्रामीण भड़क गए। उन्हें आशंका थी कि किसी शराबी ने गलत हरकत बच्ची को तालाब में फेंककर मारा है। गुस्साए ग्रामीणों ने शराब दुकान में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। पुलिस जांच कर रही है।
जबलपुर में आठ वर्षीय मासूम बच्ची का शव मंगलवार देर रात तालाब में उतराते हुए मिला। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शराब दुकान में आग लगा दी। आक्रोशित ग्रामीण जनों को शक था कि कोई शराबी गलत हरकत करने के लिए बच्ची को तालाब के किनारे ले गया और उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस आशंका से इंकार कर रही है।
पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के अनुसार ग्राम जलगांव में रहने वाली आठ वर्षीय बच्ची को शाम साढ़े पांच बजे मंदिर में देखा गया था। इसके बाद बच्ची लापता हो गई थी। परिवारजनों व ग्राम वासियों ने बच्ची की तलाश प्रारंभ की। रात 11 बजे के लगभग उसका शव गांव के बीच स्थित तालाब में उतराते हुए मिला। गांव में किसी ने यह बात फैला दी कि शराब के नशे में कोई गलत काम करने बच्ची को लेकर तालाब किनारे गया था और उसकी हत्या कर दी।
जिससे ग्रामीण जन आक्रोशित हो गए और शराब दुकान पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। आक्रोशित ग्रामीणों को देखकर दुकान के कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। हिंसक प्रदर्शन करने पहुंचे कुछ लोग भी शराब के नशे में थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर बच्ची के शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि बच्ची के साथ किसी प्रकार की कोई गलत हरकत की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शराब दुकान में आगजनी की रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं की गई है। आबकारी विभाग द्वारा दुकान के स्टॉक की जांच जारी है। आबकारी विभाग की कार्रवाई पूरी होने के बाद प्रकरण दर्ज किया जाएगा।