
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सिर्फ बाघ के वीडियो नहीं आते, बल्कि जंगली हाथियों की भी तस्वीरें वायरल होती हैं। एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक जंगली हाथी नदी में उतरकर पानी से मस्ती कर रहा है।
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व को बाघों की सफारी के लिए जाना जाता है। इसके बाद भी यह इलाका कई अन्य जंगली जानवरों के लिए भी प्रसिद्ध है, जिसका नजारा पर्यटकों को यहां देखने को मिलता है। न केवल बाघ, बल्कि यहां तेंदुए, भालू और हाथी भी बड़ी संख्या में हैं जिन्हें देखने दूर-दूर से पर्यटक बांधवगढ़ आते हैं।
एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। गर्मी से परेशान हाथी नदी में उतरकर मस्ती करता दिख रहा है। आम तौर पर जंगली हाथी गुस्सैल होते हैं। यह हाथी शांत मुद्रा में पानी में मस्ती कर रहा है और वीडियो भी बनवाया है। इससे पहले भी बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ और भालू के वीडियो सामने आए हैं, जो शांत मुद्रा में खड़े होकर वीडियो बनवा रहे हैं।