
भोजशाला में मुस्लिम समुदाय दोपहर 1:00 से लेकर 3:00 तक नमाज करनी है। इस कारण लगभग 6 घंटे का सर्वे पूरा करने के बाद दोपहर 12:00 बजे टीम बाहर आ गई।
ASI की टीम आज शुक्रवार होने की वजह से सुबह लगभग 6:15 बजे भोजशाला पहुंचीं। लगभग 6 घंटे का सर्वे पूरा करने के बाद दोपहर 12:00 बजे बाहर आ गई। आज शुक्रवार को भोजशाला में मुस्लिम समुदाय दोपहर 1:00 से लेकर 3:00 तक नमाज करनी है। पिछले शुक्रवार भी ASI की टीम दोपहर 12:00 बजे बाहर आ चुकी थी।
इस बार भोजशाला में नमाज को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। चारों तरफ चाक चौबंद व्यवस्था की गई है। एसटीएफ की टीम को तैनात किया गया है। वहीं, इस बार भोजशाला के भीतर जाने वाले हर एक नमाजी को मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना है और साथ ही मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।
पिछले शुक्रवार को मोबाइल को लेकर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं था किंतु आज किसी भी नमाजी को मोबाइल ले जाने पर सख्त प्रतिबंध है। कल शनिवार को धार में रंग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा, जिसे लेकर कानून व्यवस्था की दृष्टि से आज पुलिस ने भोजशाला से एक फ्लैग मार्च निकाला, जो शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ भोजशाला पहुंचा।
ASI के सर्वे में अब दिन प्रतिदिन सर्व गति पकड़ता जा रहा है। सर्वे के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से शामिल याचिकाकर्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि सर्वे का कार्य तेजी से चल रहा है और अब अलग-अलग जगहों को चिह्नित कर सर्वे का दायरा बढ़ाया जा रहा है। साथ ही अन्य जगहों पर खुदाई के लिए स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं।
