
छात्र अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया। वहां खेलते-खेलते छत पर चढ़ गया और उतरते समय वह नीचे गिर गया।, जिससे उसकी मौत हो गई।
उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सीएम राइज स्कूल करकेली में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र की प्राथमिक विद्यालय की छत से गिरने से मौत हो गई। जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर निशि गुप्ता ने बताया कि करकेली नदी टोला निवासी अनुराज प्रजापति पिता शिव लाल प्रजापति को मृत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया था। पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर कर दिया गया है।
मृतक छात्र के पिता शिव लाल प्रजापति ने बताया कि घर के पास प्राइमरी स्कूल है। शनिवार को कक्षा 5 का रिजल्ट घोषित होना था, जिसके कारण अनुराज भी अपने दोस्तों के साथ स्कूल चला गया। वहां खेलते-खेलते स्कूल की छत पर चढ़ गया और उतरते समय छत में लगे प्लास्टर की पट्टी टूट गई, जिससे हाथ छूट गया और वह नीचे गिर गया। घटना के बाद हम उसे अस्पताल लेकर आए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।
गौरतलब है कि इस मासूम की मौत ने स्कूल भवन की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा दिया है। ऐसे में स्कूल प्रबंधन को विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होगी कि दोबारा कोई छात्र छत पर न जाए, जिससे इस तरह की घटना से बचा जा सके।