
वायरल वीडियो में दिख रहे चालक का नाम विनोद पटेल है, जो टेंडर में लगे वाहन क्रमांक CBO48764 को चलाता है। बताया जा रहा है कि वह हर दिन शराब पीकर ही एंबुलेंस चलाता है।
मध्य प्रदेश के मैहर जिले के अमरपाटन सिविल अस्पताल में तैनात जननी वाहन चालक का गाड़ी के अंदर ही शराब पीते वीडियो वायरल हो रहा है। यह भी बात सामने आई है कि चालक हर दिन इसी तरह वाहन में ही शराब पीता है और नशे में धुत होकर गाड़ी चलाता है। जिससे मरीजों की जांच कभी भी खतरे में पड़ सकती है।
जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे चालक का नाम विनोद पटेल है, जो टेंडर में लगे वाहन क्रमांक CBO48764 को चलाता है। नशेबाज चालक विंधुई का रहने वाला है, जो अमरपाटन में चालक के पद पर कार्य कर रहा है। अब वीडियो के सामने आने के बाद बड़ा सवाल यही है, अगर इस बीच कोई बड़ी दुर्घटना हो जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?। इधर इस घटना से प्रबंधन भी बेखबर है।