
पुलिस ने बताया कि युवक सोमवार शाम से लापता था। मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा। जिसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।
टीकमगढ़ शहर के महेंद्र सागर तालाब पर मंगलवार सुबह लोग पहुंचे तो पानी में एक शव दिखाई दी। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। उसकी पहचान शहर के ताल दरवाजा निवासी करुणेंद्र सिंह के रूप में की गई है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सोमवार शाम से लापता था। उसे काफी तलाश किया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह महेंद्र सागर तालाब शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकाला तो युवक की पहचान ताल दरवाजा निवासी करुणेंद्र सिंह के रूप में की गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टीकमगढ़ जिला चिकित्सालय भेजा दिया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ सकेगा।