
Sagar News: शहर के मुख्य बाजार कटरा में नवनिर्मित डीडी कॉम्प्लेक्स की खूबसूरती निखरने में अड़ंगा बन रहीं 23 दुकानों को मंगलवार शाम नगर निगम के अमले ने तोड़ कर हटा दिया। अब पूरा कॉम्प्लेक्स और उसकी दुकानें साफ नजर आने लगी हैं।
मंगलवार को सागर नगर निगम ने 23 दुकानों पर कार्रवाई की है। दुकानदारों को बीते सप्ताह से लगातार अल्टीमेटम दिए जा रहे थे कि दुकान खाली करें। मंगलवार को निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देश पर निगम के उपायुक्त एसएस बघेल ने पहुंचकर दुकानदारों से कहा कि वे आज अपनी दुकानें हटा ही लें नहीं तो दोपहर बाद नगर निगम हटा देगा। इसके बाद दुकानदारों ने अपने शटर आदि हटाना शुरू कर दिए। कुछ ने इसका विरोध भी किया और कुछ दिनों की मोहलत और मांगी।
र निगम अमले ने उनकी एक न सुनी और जेसीबी बुलाकर दुकानों को तोड़ दिया गया। कार्रवाई के बाद दुकानदारों ने अपना सामान, मलबा आदि हटाया। देर शाम तक सामान हटाने का काम चलता रहा।