
गर्मी के शुरुआती दिनों में ही लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पानी की मांग को लेकर लोगों ने ज्ञापन सौंपा। नगर परिषद के इंजीनियर का कहना है कि दो-तीन दिन में पानी की समस्या दूर कर दी जाएगी।
उमरिया जिले के नगर नौरोजाबाद नगर पालिका अंतर्गत वार्ड नंबर 2 में विगत कई वर्षों से पानी की भारी किल्लत हो रही है। समस्या को लेकर लोगों ने नगर परिषद का घेराव किया और पानी नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि समस्या का निराकरण नहीं होने पर मतदान बहिष्कार करेंगे।
वहीं, दूसरी तरफ नल जल की योजना फेल होती नजर आ रही है। नगर परिषद के अंतर्गत बीते 10 साल से नल जल का कार्य किया जा रहा है। लेकिन, नगर में नल जल की योजना का कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। गर्मी के मौसम में पानी की भारी समस्या से वार्ड वासियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। देखना यह है कि पानी की समस्या से वार्डवासियों को निजाद कब मिलेगी। हालांकि, नगर परिषद के इंजीनियर का कहना है कि दो-तीन दिन में पानी की समस्या दूर कर दी जाएगी।