
राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहरी थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध रूप से सेंट्रो कार में गांजा रखे हुए गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 50 हजार और कार की कीमत 6 लाख से अधिक आंकी गई है।
देशभर में आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है। जिले की हर तहसील की सीमा पर चेकिंग पॉइंट्स लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। उसी दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध रूप से सेंट्रो कार में गांजा रखे हुए गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा द्वारा जिले में सुचारू अवैध गतिविधियों व विभिन्न प्रकार के नशों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के पालन में राजगढ़ जिले की ब्यावरा सिटी पुलिस थाने की टीम द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए सघन चैकिंग की जा रही है। उसी दौरान चार अप्रैल की रात्रि में पुलिस द्वारा अरन्या जोड़ हाईवे रोड पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। एक कार क्रमांक MP04CC2802 को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, जिसमें दो व्यक्तियों के पास रखे नीले कलर के कट्टे में अवैध रूप से रखा गया 5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया गया। इसकी कीमत 50,000 रुपये कें लगभग आंकी गई है।
मौके पर ही उक्त गांजा एवं कार जिसकी कीमत 6,50,000 रुपए आंकी गई है ,जब्त की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनके विरुद्ध थाना ब्यावरा सिटी में अपराध क्रमांक 217/24 धारा 8/20 NDPS ACT का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस रिमांड पर लिया गया है, जिनसे मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।