
Sehore: कहते हैं मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है। ऐसा ही वाक्या आष्टा स्थित इंदौर-भोपाल रोड पर देखने को मिला। जब चावल से भरा एक ट्रक अचानक किलेरामा के पास अनियंत्रित होकर साइड से निकल रहे बाइक सवार पर गिर गया था। इस बीच पुलिस भगवान बनकर आई और चावल की बोरियों के नीचे दबे युवक की जान बच गई।
पूरा मामला इस प्रकार है कि थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई की आष्टा के किलेरामा जोड़ पर आष्टा तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक बाइक के ऊपर गिर गया है। बाइक सवार राम सिंह पिता बिहारी लाल (35) निवासी सेंदुखेड़ी गांव से आष्टा तरफ आ रहा था, तभी हाईवे पर किलेरामा के पास ट्रक पलट गया। जिसमें बाइक सवार बाइक समेत दब गया था।
घायल का कराया गया इलाज
थाना प्रभारी ने बताया कि थाना पार्वती का समस्त स्टाफ मौके पर पहुंचा ओर ट्रक में लदी बोरिया बाइक के ऊपर गिरी हुई थी। जेसीबी और पोकलेन मशीन से ट्रक को उठाया और बाइक सवार को नीचे से निकाला। इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर एवं थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव अपने स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे तथा घायल को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया एवं प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।