
Umaria: एमपी के उमरिया जिले बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बदलते मौसम के साथ तेज गर्मी में हाथियों का झुंड पानी में मस्ती करते हुए दिखाई दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों ने टाइगर रिजर्व के जंगलों और आसपास के गांवों में अपना ठिकाना भी बना लिया है। साथ ही जंगली हाथी लगातार पूरे क्षेत्र में अलग-अलग झुंड बना कर विचरण करते हुए अब दिखाई दिया करते हैं। वहीं बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के उमरिया ताला मार्ग में भद्र शिला तालाब में हाथियों का झुंड पानी में मस्ती कर रहा था। पानी में मस्ती के बाद जंगल की ओर सभी चले गए है।
वीडिया हुआ वायरल
उमरिया-ताला मार्ग में आने जाने वाले राहगीरों ने मस्ती का आनंद भी लिया और वीडियो बना लिया है। जहां हाथियों के पानी में मस्ती करने का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।