
बेकाबू कार ने न्यू सिटी तिराहे पर खड़े होकर बात कर रहे भाजपा जिला मंत्री आनंद मगराना, मोहनपुर खुर्द के सरपंच कमलेश यादव और सरपंच संघ अध्यक्ष मनोज धाकड़ को रौंद दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सरपंच कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
गुना शहर में मंगलवार रात लगभग 11.30 बजे हुई भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। अनियंत्रित कार ने तीन लोगों को रौंद दिया। भाजपा जिला मंत्री और सरपंच की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात अम्बेडकर चौराहे से नानाखेड़ी की ओर जा रही कार अनियंत्रित हो गई। बेकाबू कार ने न्यू सिटी तिराहे पर खड़े होकर बात कर रहे भाजपा जिला मंत्री आनंद मगराना, मोहनपुर खुर्द के सरपंच कमलेश यादव और सरपंच संघ अध्यक्ष मनोज धाकड़ को रौंद दिया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सरपंच कमलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भाजपा जिला मंत्री आनंद मगराना ने उपचार के दौरान एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि घायल मनोज धाकड़ को इंदौर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार क्रमांक टीएस 08 जेबी 5420 अम्बेडकर भवन तिराहे से नानाखेड़ी की ओर जा रही थी। कार की गति अनियंत्रित थी, इसके चलते सबसे पहले कार चालक ने कमलेश यादव को टक्कर मारी, वे लगभग 100 मीटर उछलकर दूर जा गिरे। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराई और पलटकर आनंद व मनोज को कुचल दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार सवार एक व्यक्ति की पहचान सार्थक यादव निवासी नोएडा के रूप में हुई है जो गुना कि फ्लाइंग एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। वहीं कार के अंदर बियर की बोतलें और सिगरेट के पैकेट भी पाए गए हैं।
हादसे के बाद बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने न्यू सिटी तिराहे पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना था कि लगातार दुर्घटनाएं होने के बावजूद यहां डिवाइडर नहीं बनाए जा रहे हैं। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही गुना से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मृतक और घायलों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट डालते हुए बताया कि वे पीड़ितों के साथ हैं।
सीएम ने जताया दुख
हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जाहिर किया है। गुना में भाजपा कार्यालय के सामने हुए भीषण कार दुर्घटना में गुना भाजपा जिला मंत्री आनन्द रघुवंशी (मगराना) एवं कमलेश यादव के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। इस दुर्घटना में घायल हुए साथी के उपचार की समुचित व्यवस्था कर दी गई है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें एवं घायल साथी को शीघ्र ही पूर्णतः स्वस्थ करें।