
Khandwa Crime News: गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 8 मोबाइल और इंटरनेट डोंगल समेत लैपटॉप बरामद किए हैं। इन सभी उपकरणों की जांच की जा रही है, साथ ही आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।
मध्य प्रदेश की खंडवा पुलिस ने आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपियों को पकड़ा तब तक वह दिन भर में करीब 9 लाख रुपए के सट्टे का हिसाब किताब कर चुके थे। वहीं, उनके पास मिले लैपटॉप और मोबाइल की जांच की गई तो पुलिस टीम के भी होश उड़ गए, क्योंकि ये आरोपी अब तक साढ़े आठ करोड़ से ज्यादा का सट्टा आईपीएल पर ही खिला चुके हैं। पुलिस को उनके पास से इसका हिसाब किताब भी मिला है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से 8 मोबाइल और इंटरनेट डोंगल समेत लैपटॉप जब्त किया है, इन उपकरणों की जांच के साथ ही पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है।
खंडवा जिले के नवागत एसपी मनोज राय की बनाई स्पेशल टीम ने बुधवार देर रात आईपीएल के क्रिकेट मैचों का सट्टा खिलाने वाले आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शहर के मोघट थाना क्षेत्र में करीब तीन महीने पहले किराए पर लिए एक घर पर दबिश देकर राजेश जुनेजा और रितेश राजपूत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी आईपीएल मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। आरोपियों के पास मिले लैपटॉप में सट्टा खिलाने का एप भी इंस्टॉल थे।
सट्टे को लेकर मिल रही थी लगातार सूचना
खंडवा एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया कि हमारी टीम काफी समय से आईपीएल के सट्टे के संदर्भ में सूचना जमा कर रही थी। इसे लेकर मिल रही सूचनाओं की तस्दीक करने के लिए हमने कुछ जवानों को लगा रखा था। बुधवार रात का इसमें सफलता मिली। एसपी ने बताया कि अनिल चौधरी का मकान 3 महीने से किराए पर लिया गया था, यहां से रितेश राजपूत और राजेश जुनेजा को पकड़ा गया है। पंधाना क्षेत्र का रहने वाला रितेश राजेश का सहयोगी बनकर काम कर रहा था, जबकि राजेश जुनेजा 2018 में भी आईपीएल मैच पर सट्टे लगाने के केस में पकड़ा जा चुका है।
8.43 करोड़ का सट्टा खिलाने का हिसाब मिला
एएसपी तारणेकर ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार दोनों आरोपी 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल मैंचों पर अब तक 8 करोड़ 43 लाख का सट्टा खिला चुके हैं। इनके लैपटॉप और मोबाइल से इसका हिसाब मिला है। मामले की जांच जारी, आगे और भी खुलासे हो सकते हैं। मोघट थाना में आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
सट्टे से कमाए 5 लाख 80 हजार
खंडवा एएसपी तारणेकर ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एक दूसरे को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते थे। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अब तक सट्टे से 5 लाख 80 हजार रुपये कमा चुके हैं। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी राजेश जुनेजा बुकि था, वह कर्ज उतारने और अमीर बनने के लिए सट्टा खेलता है, इसी के लिए उसने इससे संबंधित कई एप भी डाउनलोड कर रखे थे।