
प्रसूता की मौत की के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे विधायक अमर सिंह यादव ने महिलाओं से चर्चा की। इस दौरान कई महिलाओं ने दस हजार, पांच हजार तो किसी ने दो हजार रुपये लेकर डिलीवरी कराने के आरोप लगाए।
राजगढ़ जिला चिकित्सालय में आए दिन महिलाओं को रेफर करने या डिलीवरी के बदले पैसे लेने की शिकायतें सामने आती रहती हैं। बीतें बुधवार को यहां डॉक्टरों की लापरवाही से ज्योति वर्मा की मौत भी हो गई थी। परिजनों ने बताया कि सोमवार को प्रसव के लिए पढ़ाना निवासी ज्योति वर्मा को जीरापुर से जिला चिकित्सालय राजगढ़ लाया गया था, जहां उसने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया था। लेकिन, बुधवार को सीने में दर्द होने के कारण परिजन ड्यूटी पर तैनात नर्स से डॉक्टर को बुलाने का कहते रहे लेकिन, तीन घंटे तक कोई डॉक्टर नहीं आया, जिससे उसकी ज्योति की मौत हो गई।
मृतका ज्योति के मायके पक्ष के लोगों का आरोप है कि डिलीवरी के लिए 10 हजार रुपये लिए गए। इसके बाद भी दर्द से तड़प रही बेटी को देखने के लिए कोई नहीं आया। इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। प्रसूता ज्योति की मौत के बाद राजगढ़ विधायक अमर सिंह यादव गुरुवार को जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने वार्ड में भर्ती महिलाओं से जानकारी ली तो कई महिलाओं ने दस हजार, पांच हजार तो किसी ने दो हजार रुपये लेकर डिलीवरी कराने के आरोप लगाए।
वहीं, एक महिला ने डॉ आकांक्षा पर भी पैसे मांगने का आरोप लगाया। महिलाओं के साथ आए परिजनों ने कहा कि डिलेवरी से पहले पैसे लिए जाते हैं और इसके बाद अस्पताल स्टाफ चाय नाश्ते के नाम पर पांच सौ हजार रुपए मांगता है। इस तरह की शिकायतें सामने आने के बाद विधायक अमर सिंह ने कहा कि ऐसे भ्रष्ट और लापरवाह डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई, उन्हें यहां नहीं रहने दिया जाएगा। इधर, विधायक के जिला चिकित्सालय में पहुंचने के कुछ देर बाद प्रशासनिक अमला भी पहुंच गया। डिप्टी कलेक्टर के नेतृत्व में टीम गठित करके दोनों पक्षों से बयान लेकर जांच शुरू की गई है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक ने भाजपा को घेरा
जिला चिकित्सालय को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक बापूसिंह तंवर समेत कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भाजपा ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर ध्यान दिया होता तो आज इस तरह के हालत नहीं बनते।