
पश्चिम बंगाल के संतरा गाछी जा रहे 52 लाख रुपये को मध्यप्रदेश के कटनी जिले में जब्त किया गया है। वहीं, आरोपियों ने भी कई राज उगले हैं।
मध्यप्रदेश की कटनी जीआरपी और क्राइम स्कॉर्ट आरपीएफ की टीम ने 52 लाख नकद पैसों के साथ दो आरोपियों को मुड़वारा स्टेशन से हिरासत में लिया है। जीआरपी प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कटनी आगमन कार्यक्रम पर कटनी और मुड़वारा स्टेशन में आरपीएफ के साथ मिलकर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
बता दें कि इसी दौरान कटनी जिले के दो आरोपियों से 52 लाख बरामद किए किए हैं, जिसमें छपरवाह निवासी हेमनारायण मिश्रा से 19 लाख तो रीठी निवासी दुर्गेश कुमार सोनी से 33 लाख ट्रॉली सूटकेस में रखे मिले। आरोपियों से जब पैसे से जुड़े कागजात मांगे गए तो कुछ भी पेश करने में असमर्थ दिखे, जिसके बाद संयुक्त टीम ने दोनों आरोपियों पर धारा-102 के तहत प्रकरण बनाते हुए मामले की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से साझा की है।
जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपी वह यह रकम पश्चिम बंगाल के संतरा गाछी ले जा रहे थे, जिन्हें कटनी मुड़वारा स्टेशन में संयुक्त टीम ने धर लिया। लेकिन आरोपियों ने यह अब तक नहीं बताया कि इतनी बड़ी रकम किसे देना था और वो इसे कहां खपाने के लिए मंगा रहे थे।
आपको बता दें, कटनी में लंबे वक्त से हवाला कारोबार पर फल-फूल रहा है, जिन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए हवाला कारोबारी ट्रेनों का इस्तेमाल किया करते हैं, जिसकी सूचना मुखबिर से लगते ही संयुक्त टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल, जीआरपी पुलिस पूरे पैसों की जांच हवाला के एंगल से कर रही है। ऐसे में देखना ये है कि आगे इसमें और किनका नाम समाने आता है।