
शिवपुरी में चुनावी चेकिंग के दौरान एक कार में 15 लाख रुपये मिले। कार सवार दो युवक पूछताछ के दौरान कोई जवाब नहीं दे पाए। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है।
शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 15 लाख 61 हजार रुपये जब्त किए हैं। चुनावी चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह कार्रवाई की है, जिस कार में यह लाखों रुपये जब्त किए गए हैं, उस कार में दो लोग सवार थे। जो उपरोक्त नकदी रुपयों को लेकर के कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने लाखों रुपये की राशि जब्त की है और आयकर विभाग को आगामी कार्रवाई के लिए लिखा है।
जिले में इन दिनों लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी क्रम में दो लोग लाखों रुपये कार में रखकर ले जाते पकड़े गए हैं। पुलिस ने 15 लाख 61 हजार रुपये जब्त किए हैं। करैरा थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि बुधवार की रात सिल्लारपुर तिराहा पर पॉइंट लगाकर वाहनों को चेक किया था। इसी दौरान एक अर्टिका कार (एमपी-33 सी-5793) से पुलिस ने 15 लाख 61 हजार रुपये बरामद किए थे।
कार में दो लोग सवार थे लाखों की राशि को लेकर नहीं दे पाए कोई जवाब
पुलिस ने बताया है कि कार में दो लोग सवार थे। जिन्होंने अपने नाम राहुल राय पुत्र बृजेश राय और चंदन साहू पुत्र धनी राम साहू बताया था। दोनों करैरा के रहने वाले थे। लेकिन वह इन पैसों के लाने ले जाने के बारे में कोई दस्तावेज नहीं बता पाए थे। इसी के चलते को 15 लाख 61 हजार रुपये को जब्त किया गया है। अब इस मामले को लेकर पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दे दी है। आगामी कार्रवाई आयकर विभाग इस मामले में करेगा।