
आबूरोड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम वीरमाराम ने आम चुनाव-2024 के लिए स्थापित चौकी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच करने के निर्देश दिए।
आबूरोड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम ने गुजरात सीमा से सटी चौकियों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान चौकियों से गुजरने वाले वाहनों की बारीकी से जांच करने के आदेश दिए।
आबूरोड सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम वीरमाराम ने जाम्बुडी, तलेटी लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए स्थापित चौकी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
रजिस्टर का अवलोकन कर टीम प्रभारी को प्रत्येक वाहन की बारिकी से जांच करने तथा इसके लिए हर आवश्यक प्रबंध करने के आदेश दिए। इसी प्रकार छापरी चौकी का निरीक्षण कर व्यवथाओं का जायजा लिया। आबूरोड ब्लॉक के नो नेटवर्क जोन में स्थित मतदान केन्द्रो मतदान केन्द्र संख्या 256, 257 जाम्बुडी 258 बोसा 259 तलेटी 260 मीन को भी देखा।
बीएलओ से प्रवासी अथवा बाहर रहने वाले मतदाताओ के संबंध में जानकारी ली। सुपरवाइजर को डोर-टे-डोर सम्पर्क कर मतदान के दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी सिरोही द्वारा जारी अपील को घर-घर पहुंचाने के आदेश दिए। वाट्सअप ग्रुप बनाकर मतदान के संदेश हो पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।