
इंदौर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी पढ़ाई करने के लिए इंदौर आया था। इसके साथ रैपिडो में नौकरी कर रहा था।
इंदौर में रैपिडो ड्राइवर ने बुकिंग लोकेशन पर पहुंचकर दो मोबाइल और लैपटॉप चुरा लिए। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुकिंग की लोकेशन से आरोपी ड्राइवर एक युवक के घर पहुंचा था और घर पर ही चोरी कर ली। पुलिस थाना लसूड़िया पर फरियादी राज शेखर पिता रमापद दत्त उम्र 27 साल निवासी बापजी नगर ने रिपोर्ट में बताया कि सात अप्रैल को रात करीब साढ़े 12 बजे रेपिडो से विजयनगर मंगल सिटी जाने के लिए बुकिंग की। किराया ज्यादा लगा तो उसने बुकिंग कैंसिल कर दी। इसके बाद रेपिडो ड्राइवर फरियादी के घर पहुंचा और गेट खटखटाया। गेट खोला तो रेपिडो वाले ने फरियादी से पानी मांगा। इसके बाद साथी के साथ घर में घुसा और दो मोबाइल छीन लिए और एक लैपटॉप बैग सहित उठा लिया। इसके बाद में दोनों आरोपी धक्का-मुक्की करके भाग गए।
पढ़ाई करने आया था आरोपी
शिकायत पर मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया। मामले में पुलिस ने शिवम और उसके साथी निखिल सिंह गहरवार उम्र 21 साल निवासी गांव- पटेरा, थाना कोतवाली जिला सीधी को गिफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल और लैपटॉप भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने स्कूटी भी जब्त कर ली है। पुलिस ने बताया कि शिवम पढ़ाई करने इंदौर आया था फिर पार्ट टाइम जॉब करने लगा। अब पुलिस उससे अन्य वारदातों में भी पूछताछ कर रही है।