
एंकर – दमोह में 26अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन है,इस चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा लेकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए विभिन्न प्रयोजन किए जा रहे हैं,जिसमे आज दमोह के विभिन्न वार्डों में दमोह कलेक्टर और आला अधिकारी घर–घर जाकर मतदाताओं से मुलाकात करते हुए देखे गए,कलेक्टर परिवार के हर एक मतदाता से मिलते हैं और उनसे बात करते हुए अपील करते हैं कि मतदान बेहद जरूरी है और संविधान ने ये अधिकार आम जन को सोपा है जिसका उपयोग करना हमारा संवैधानिक दायित्व है।कलेक्टर बच्चो से भी पल भर में घुल मिल जाते हैं और उनसे जरिए भी अपील करते हैं ताकि वोटिंग प्रतिशत बढ़ाया जा सके,इसके पहले भी दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर बच्चो के साथ साइकिल रैली निकालकर तो कहीं क्रिकेट खेलते हुए लोगों से वोटिंग की अपील करते हुए देखे गए हैं।
बाइट – सुधीर कुमार कोचर (कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह)
दमोह से शुभम अवस्थी