
साड़ी रन प्रतियोगिता में डॉक्टर, रिटायर्ड प्रोफेसर, फैशन डिजाइनर, बिजनेस वुमेन और हाउस वाइफ से लेकर स्कूलों बच्चियों और युवतियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का संदेश था कि अगर, एक नारी बेहतर तरीके से घर को चला सकती है, साड़ी में काम कर सकती है तो वह साड़ी ने दौड़कर भी दिखा सकती है।
उज्जैन जिले की कोठी रोड पर साड़ी पहनकर महिलाएं और युवतियां सड़क पर उतरीं तो लोग देखते ही रह गए। यह अनोखा नजारा रविवार को शहर में देखने को मिला। दरअसल, किड्डू प्ले स्कूल द्वारा शहर में साड़ी रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव, समाजसेवी एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सतविन्दर कौर सलूजा, डॉ. जया मिश्रा और संध्या फिरोजिया ने किया। इस अवसर पर ऑक्सफोर्ड के डायरेक्टर दिलीप धनवानी, किड्डू प्ले स्कूल की संचालक हर्षिता धनवानी और पत्रकार डॉ. श्रुति जैन उपस्थित रहीं।
हर तबके की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
साड़ी रन प्रतियोगिता में हर तबके की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डॉक्टर, रिटायर्ड प्रोफेसर, फैशन डिजाइनर, बिजनेस वुमेन और हाउस वाइफ से लेकर स्कूलों लड़कियां और युवतियों ने भी इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता का संदेश यह था कि अगर, एक नारी बेहतर तरीके से घर को चला सकती है, साड़ी में काम कर सकती है तो वह साड़ी ने दौड़कर भी दिखा सकती है। महिलाओं ने यह भी दिखाया कि वह अपने काम और स्वास्थ्य को लेकर कितनी सचेत रहती हैं। इस रेस में 300 से अधिक महिलाओं और युवतियों ने हिस्सा लिया।
महिला फिट रहेगी तो पूरा परिवार फिट होगा- हर्षिता धनवानी
आयोजक हर्षिता धनवानी ने बताया कि बुजुर्गों ने युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाया। दौड़ में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बुजुर्ग महिलाएं और छोटी बच्चियां रहीं। बुजुर्ग महिलाओं ने युवाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर मैराथन में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मैराथन में भाग लेने का उनका उद्देश्य दूसरी बुजुर्ग महिलाओं के अलावा सभी को सेहत के प्रति जागरूक करना रहा। बुजुर्ग होने का मतलब यह नहीं है कि आप लाचार हो गए हैं। अपने आप अपने आप को फिट रखें तो आप किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे। यदि घर की महिला फिट रहेगी तो पूरा परिवार फिट होगा।
