
शहडोल में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इससे युवक क मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
शहडोल जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के समधिन मोड़ के पास ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है। थाना प्रभारी डीके दहिया ने बताया कि ट्रक क्रमांक एमपी-17एचएच-3465 में ईटें भरी थी। वह रीवा से शहडोल जा रहा था। सामने से ब्यौहारी से शहडोल की और मोटरसाइकिल पर सवार संतोष केवट अपने घर हरिहरि जा रहा था। समधिन मोड़ के पास तेज रफ्तार ईट से भरे ट्रक ने बाइक सवार युवक को सामने से ही कुचल दिया। इससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस की डायल हंड्रेड में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ-साथ थाना स्टाफ भी मौके पर पहुंचा। और ट्रक को जब्त कर थाने में लाया गया है। ट्रक चालक पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मृतक युवक देवलोंद थाना क्षेत्र के हरिहरि गांव का रहने वाला है। वह अपने घर जा रहा था, तब यह हादसा हुआ है।