
Bhind News: जिले के चंदननगर में एक आरक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट में आरक्षक की वर्दी भी फाड़ दी गई। इसके बाद देहात थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस आरक्षक को अर्धनग्न अवस्था में थाने लेकर पहुंची। इसके बाद दोनों पक्ष देर रात तक थाने में रहे।
जानकारी के मुताबिक भोपाल में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र गर्ग डाक लेकर भिंड आया हुआ था। बीती रात करीब 11-12 बजे के बीच वो चंदन नगर में था, तभी कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर उसकी वर्दी फाड़ दी। घटना के बाद मोहल्ले के लोगों ने 108 पर सूचना दी, जिस पर एफआरवी टीम मौके पर पहुंची। मामले को देखते हुए देहात पुलिस ने आरक्षक को वाहन में बैठाया और थाने में लेकर पहुंची।
इस बात को लेकर हुआ था विवाद
थाने में आरक्षक ने बताया है कि उसे घेरकर पीटा गया। वो पैदल जा रहा था। इस घटना के बाद दोनों पक्ष के लोग देर रात तक पुलिस थाने में आ गए। दोनों पक्षों की ओर से अपने अपने तर्क रखे गए। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को सुना, वहीं देहात थाना में पदस्थ एसआई विजय शिवहरे का कहना है कि आरक्षक भोपाल में पदस्थ है। भिंड का रहने वाला है, उसके घर के पास रहने वाली लड़की से कॉलेज समय से परिचय है। जब वो निकल रहा था तो लड़की के घर वालों ने विरोध किया। इसी बात पर दोनों में बहस होकर झूमाझटकी हो गई।