
धार में जिला सहकारिता विभाग की ओर से निर्मित बहुचर्चित उक्त कोल्ड स्टोरेज में सोमवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिला सहकारिता विभाग द्वारा निर्मित और हमेशा से विवादों में रहने के कारण निर्माण काल के बाद से बंद पड़े बहुचर्चित कोल्ड स्टोरेज में सोमवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई। आग में काफी सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण भी अज्ञात हैं।
जानकारी के अनुसार दिग्विजय सिंह शासनकाल में जिला सहकारिता विभाग की ओर से निर्मित बहुचर्चित उक्त कोल्ड स्टोरेज में सोमवार सुबह 7 से 8 बजे के बीच अचानक अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इसके बाद उक्त कोल्ड स्टोरेज धू-धू कर जलने लगा और देखते ही देखते आग और धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। इसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस सहित फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। इस दौरान पुलिस की एक टीम मौके पर भी पहुंच गई थी और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
घटना के विषय में अभी तक मिली जानकारी अनुसार करीब दो दशक पूर्व जिला सहकारिता विभाग की ओर से करोड़ों रुपए की लागत से निर्मित उक्त कोल्ड स्टोरेज अंदर से आधे से अधिक जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग में कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। आग के विकराल रूप को देखते हुए यहां आकलन लगाया जा रहा है जिला सहकारिता विभाग का यह कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह से जल गया है। वहीं घटना की सूचना के देर बाद फायर ब्रिगेड का आमला भी मौके पर पहुंच गया था और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पानी खत्म होने के चलते आग फिर से विकराल रूप लेने लगी है। आपको बता दें कि यह कोल्ड स्टोरेज शुरू से विवादों में घिरा रहा है साथ ही लगभग 17 -18 वर्षों से बंद पड़ा हुआ है।