
खंडवा में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक गुंडे-बदमाशों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। 4000 से अधिक बदमाशों पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई हुई। 11 अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आगामी दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होना है। इसे लेकर 18 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। सोमवार को जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक ने आचार संहिता में अब तक हुए सारे थानों के कार्यों की समीक्षा की। अब तक लोकसभा चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर खंडवा पुलिस ने जिले के गुंडे और अपराधी किस्म के लोगों पर जबरदस्त कार्रवाई की है।
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के निर्देश पर खंडवा में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 बदमाशों पर जिला बदर की कार्रवाई की गई है। चार हजार से अधिक आपराधिक किस्म के गुंडे-बदमाशों पर बॉन्ड ओवर की कार्रवाई भी की गई है, जो अब तक जारी है। खंडवा पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई करते हुए गुंडों बदमाशों और आसामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर रही है। जिले में आचार संहिता से लेकर अब तक हुई कार्रवाई को लेकर सोमवार दोपहर पुलिस कंट्रोल रूम में खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक भी ली। इस दौरान एसपी राय ने सभी गुंडे, बदमाश और अपराधी किस्म के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए गुंडे-बदमाशों के खिलाफ अभियान छेड़ कर बड़ी करवाई करने की बात की है। ताकि जिले में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराए जा सकें ।
अब तक हुई कार्रवाई की हुई समीक्षा
आगामी चुनाव को लेकर मीडिया से बात करते हुए खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि खंडवा में सात मई और 13 मई को दो चरणों में चुनाव होना है। इसी को लेकर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई थी। इसमें 16 मार्च से जो आचार संहिता लगी हुई है, तब से लेकर अभी तक क्या-क्या कार्रवाई की गई है, इसकी समीक्षा की गई थी। सभी थानों ने अभी तक अच्छी कार्रवाई की है। हालांकि, इसमें और बेहतर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए हैं।
11 जिला बदर, 4000 से अधिक हुए बॉन्ड ओवर
एसपी राय ने बताया कि जब से आचार संहिता लगी है, तब से अब तक 11 बदमाशों को जिला बदर किया गया है। करीब 4000 से अधिक संख्या में लोगों को बॉन्ड ओवर कराया गया है। धारा 110 की कार्रवाई की गई है। साथ ही अवैध शराब, अवैध हथियार और जो लाइसेंसी शस्त्र हैं, उन्हें जमा कराने की कार्रवाई भी की गई है। साथ ही जो स्थाई वारंटी और गिरफ्तारी वारंटी हैं, उन्हें लगातार गिरफ्तार करने की कार्रवाई भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल से खंडवा में नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जिसको लेकर भी पुलिस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इससे उम्मीद है कि खंडवा जिले में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न होगा।