
UPSC Result: यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। जारी अंतिम परिणाम की इस लिस्ट में कुल 1016 उम्मीदवारों ने जगह बनाई है। UPSC के इस रिजल्ट में भोपाल से 11 तो वहीं एमपी से 27 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है, जिसमें भोपाल के 24 साल के अयान जैन ने 16वीं रैंक हासिल की है।
भोपाल के 24 साल के अयान जैन की यूपीएससी में 16वीं रैंक आई है। उनके पिता मुकेश जैन भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए है। उनके भाई अर्ष जैन भी आईएएस है। अभी अयान उज्जैन में एसडीएम पद पर पदस्थ हैं। अयान ने बताया कि उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में गणित का ऑप्शनल विषय लिया था। उनको तीसरे प्रयास में सफलता मिली है। अयान ने बताया कि उन्होंने अपना फोकस पढ़ाई के साथ रिविजन पर ज्यादा रखा। उनके पिता मुकेश जैन ने कहा कि वह अपनी खुशी शब्दों में बया नहीं कर सकते।
दो सगे भाइयों का भी हुआ चयन
भोपाल से सचिन और समीर ने भी यूपीएससी में रैंक हासिल की है। सचिन और समीर दोनों सगे भाई हैं, जिन्होंने यूपीएससी में 209वीं और 222वी रैंक हासिल की है। समीर और सचिन को बचपन से ही वर्दी का शौक था। दोनों भाई साथ में ही पढ़ाई करते थे। आज दोनों भाइयों ने एक साथ UPSC भी क्लियर किया। इस सफलता से उनका परिवार भी गदगद है।