
महेंद्र सिंह तोमर हत्याकांड मामले में हत्या के पहले आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई थी। स्टोरी में लिखा था, याद रखना मौका सबको मिलता है, बदला।
उज्जैन में पहले पथराव उसके बाद युवक से विवाद करने के बाद उस पर चाकू के सात वार कुछ इसी निर्दयता के साथ गुरुवार रात को नीलगंगा चौराहे पर मां और उसके दो बेटों ने एक युवक की हत्या कर डाली थी। क्षेत्र के लोग इस घटना के बारे में कुछ समझ पाए, इसके पहले ही हत्यारे यहां से रफू चक्कर हो गए।
क्षेत्रवासियों ने युवक को बचाने का प्रयास किया और उसे लेकर जिला चिकित्सालय ले गए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर घटनास्थल पर पहुंचे थे, जिन्होंने काफी देर तक इस मामले में पड़ताल की। लेकिन यह पता नहीं कर पाए कि आखिर विवाद का कारण क्या था, जिसके लिए यह हत्या की गई। पुलिस भले इस मामले मे पड़ताल कर रही हो, लेकिन आरोपी दीपक के इंस्टाग्राम आईडी देखने पर पता चलता है कि हत्याकांड को अंजाम देने के पहले ही उसने अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर स्टोरी लगाई थी कि
“याद रखना मौका सबको मिलता है #बदला”।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि महेंद्र सिंह तोमर पिता सुरेंद्र सिंह तोमर उम्र 23 वर्ष नीलगंगा चौराहे पर रहता था, जिसका क्षेत्र में ही रहने वाले दीपक वाघेला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद का कारण क्या था यह तो पता नहीं लेकिन इस विवाद में दीपक की मां रेखा वाघेला और उसके भाई अंकित वाघेला ने दीपक का साथ देते हुए पहले महेंद्र पर पत्थर से हमला किया और उसके बाद चाकू से लगातार सात वार किए, जिससे महेंद्र की मौत हो गई। पाराशर ने बताया कि पूरा मामले की पड़ताल की जा रही है। साथ ही कुछ लोगों के बयान भी लिए जा रहे हैं, जिससे कि यह पता चल पाए कि आखिर हत्याकांड का कारण क्या था।बताया कि मामले में अपराध पंजीबद्ध कर फरार तीनों लोगों की तलाश की जा रही है।
दुर्लभ कश्यप से प्रेरित था दीपक वाघेला
दीपक वाघेला की इंस्टाग्राम आईडी _illegal_deepu_nabalik_143 पर नजरे दौड़ाई जाए तो पता चलेगा कि वह कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप से प्रेरित था और उसकी स्टाइल में ही फोटो वीडियो बनवाता था। उसने अपनी आईडी पर सिगरेट पीते आंखों पर ब्लेड लगाते हुए और हुक्का पीते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं। बताया जाता है कि दीपक वाघेला नशे का आदी था और चौराहे से निकलने वाली महिलाओं और युवतियों के साथ आए दिन छेड़छाड़ करते रहता था। उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या नहीं पुलिस अभी इसकी जानकारी जुटा रही है।