
जिस समय आग लगी उस समय कोटा इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी। ट्रेन में सवार होने वाले यात्री प्लेट फॉर्म पर खड़े हुए थे। आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।
मध्यप्रदेश के गुना जिले में शुक्रवार रात रूठियाई रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग स्टेशन पर फेल गई, जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक गुना जिले के रूठियाई रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रूम में शुक्रवार रात 8 बजे के करीब अचानक आग लग गई जो धीरे धीरे स्टेशन की ओर फेल गई। बताया जा रहा है कि पहले कंट्रोल रूम की किसी एक बैटरी में आग लगी और फिर पूरा कंट्रोल रूम आग की चपेट में आ गया। आग की सूचना लगते ही पुलिस व प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि, आग कैसे लगी अभी तक यह सामने नहीं आया है।
बता दें कि जिस समय आग लगी उस समय कोटा इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन आने वाली थी। ट्रेन में सवार होने वाले यात्री प्लेट फॉर्म पर खड़े हुए थे। आग लगने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया।