
एंकर / एमपी में चुनावी संग्राम के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है तो आज सूबे के सतना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आमसभा थी लेकिन राहुल इसमे नही पहुंचे। राहुल के सभा मे न पहुंचने पर भाजपा लगातार चुटकी ले रही है तो सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी चुटकी ली है या बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भाजपा के बयानों पर पलटवार किया है। आज महावीर जयंती के अवसर पर देश दुनिया मे प्रसिद्ध जैन धर्म के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र दमोह जिले के कुंडलपुर पहुंचे जीतू पटवारी ने भगवान आदिनाथ बड़े बाबा के दर्शन कर पूजा अर्चना की और बाद में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि राहुल गांधी की तबियत खराब होने के कारण वो सतना रैली में नही पहुंच पाए, सीएम की चुटकी पर जीतू ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा अपना दामन देखे देश मे 102 सीटो पर पहले चरण में हुए मतदान के बाद भाजपा के 400 पार की पोल खुल गई है। जीतू ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है उन्होंने पीएम मोदी को अहंकारी करार दिया है और कहा है कि अहंकार रावण का नही रहा फिर।मोदी जी आम इंसान है।
बाईट-1 @2 जीतू पटवारी ( अध्यक्ष मध्य प्रदेश कांग्रेस )
दमोह से शुभम अवस्थी
