
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया का एक शराब दुकान के कर्मचारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो चमपत पिपरिया शराब दुकान का बताया जा रहा है।
दमोह के पूर्व सांसद, पूर्व कृषि मंत्री और वर्तमान में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया के बेटे रामू कुसमरिया का एक शराब दुकान के कर्मचारी से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो चमपत पिपरिया शराब दुकान का बताया जा रहा है। हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते। शराब दुकान के कर्मचारी ने नरसिंहगढ़ पुलिस चौकी में आवेदन देकर करवाई की मांग की है।
बताया जा रहा है कि रामू कुसमरिया शुक्रवार रात शराब दुकान पर पहुंचे और उन्होंने शराब की बोतल मांगी और उसके बाद दूसरी बोतल मांगी और तभी किसी बात पर विवाद हुआ और वह गुस्से में आ गए। उन्होंने एक शराब की बोतल फोड़ दी। शराब मुफ्त में मांगी थी या पैसे देकर इसकी स्पष्ट रूप से कोई जानकारी नहीं है।
शराब दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज भी लिए जा रहे हैं ताकि घटना स्पष्ट हो सके। इस घटनाक्रम से जुड़े आरोपों की पुष्टि करने के लिए रामू कुसमरिया को फोन लगाया, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। वही जब रामकृष्ण कुसमरिया से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया। वायरल वीडियो के बारे में यह बताया जा रहा है कि शराब दुकान के सामने सफेद शर्ट में जो व्यक्ति विवाद कर रहा है वह पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमारिया के बेटे रामू कुसमारिया ही है।
नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रसीता कुर्मी का कहना है कि शराब दुकान के मैनेजर अमन राय की ओर से एक आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया है कि राजेश पटेल और उसके दो साथी शराब दुकान पर आए और दुकान के कर्मचारियों से विवाद किया और मारपीट की है। वह उन दोनों लोगों को नहीं पहचानता। चौकी प्रभारी प्रसिता कुर्मी ने बताया कि आवेदन लेकर मामले की जांच की जा रही है और दुकान पर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी लिए जा रहे हैं।