
Jabalpur: जबलपुर स्टेशन में एक बच्चे का पैर फिसलने पर वह नीचे गिर गया, जिसके बाद वहां तैनात आरपीएफ जवान ने बच्चे की जान बचा ली। जिसका वीडियो स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है।
जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 6 पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बच्चे ट्रेन एवं प्लेटफार्म के बीच में फंस गया। घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। वहीं बेटे के साथ स्टेशन पर आई मां बच्चे को ट्रेन के नीचे देखकर बेहोश हो गई।
दरअसल आगरा जा रहे बेटे को छोड़ने आई महिला और बेटे का पैर फिसल गया, तभी प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात जवान भाग सिंह ने मां-बेटे को तत्काल खींचकर बचा लिया। बेटे को कोई ज्यादा चोट नहीं आई। जानकारी के अनुसार जीव पाण्डेय 45 वर्षीय संगीता पत्नी अपने बेटे को बद्री नारायण पाण्डेय को ट्रेन में बैठने आई थीं।
ट्रेन के प्रस्थान की सूचना की घोषणा होते ही यात्रियों को छोड़ने आए परिवार के लोग प्लेटफार्म पर उतरने लगे, तभी पैर फिसल गया। छोटे पुत्र सोनू को साथ लेकर जबलपुर स्टेशन आई थीं। ऑपरेशन जीवन रक्षक के तहत प्लेटफार्म छह में गाड़ी संख्या 22181 से उतरते समय प्लेटफार्म गैप में रोल होने लगीं। शोर गुल मचाने पर प्लेटफार्म ड्यूटी पर तैनात जवान ने जान बचा ली।