
Damoh: जिला अस्पताल में घायल के साथ अमानवीय बर्ताव करने वाले वार्ड बॉय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, उस दौरान मौजूद रहकर कोई कार्रवाई न करने वाले पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
दमोह जिला अस्पताल में घायल मरीज के साथ अमानवीय व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने वार्ड बॉय रोहित राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उस पर आईपीसी की धारा 336 के तहत मामला दर्ज किया है। उस समय मौजूद रहे प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है।
मामला तो एक माह पुराना है। दो दिन पहले घायल मरीज ने सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। एसपी और कलेक्टर से जांच की मांग की गई थी। कोतवाली थाना क्षेत्र के इंदिरा कॉलोनी इलाके में रहने वाले भवानी साहू नाम के युवक का कहना है कि 28 अप्रैल की रात घंटाघर पर उसका एक्सीडेंट हुआ था। डायल 100 ने उसे अस्पताल पहुंचाया। वहां अस्पताल के वार्ड बॉय रोहित राठौर ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। अस्पताल के मुख्य द्वार के पास बनी एक सीमेंट की बेंच पर लाकर पटक दिया। प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव भी वहां मौजूद था।
कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश नामदेव को जांच के निर्देश दिए थे, जिसकी जांच हो चुकी है। वार्ड बॉय रोहित राठौर ने बताया कि जिस युवक ने आरोप लगाए हैं, वह शराब के नशे में था। इलाज करते समय सभी से गाली-गलौज कर रहा था। इलाज करने के बाद उसे बाहर लाकर बेंच पर लिटा रहे थे, तभी हाथ फिसला क्योंकि उसका वजन अधिक था। वार्ड बॉय ने बताया कि शिकायतकर्ता युवक आए दिन शराब के नशे में अस्पताल में भर्ती हो जाता है। जिस दिन का यह घटनाक्रम है, उस रात आठ बजे वह अपनी पत्नी के साथ भर्ती होने आया था। फिर लौट गया था। रात करीब दो बजे एक्सीडेंट के बाद वह फिर अस्पताल आया था। हमने उसका पूरा इलाज किया था। फिर बाहर बेंच पर लिटा दिया था।
वीडियो से मचा था हड़कंप
मामला एक महीने पुराना है। दो दिन पहले जब भवानी ने सीसीटीवी फुटेज हासिल किए और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए तो हड़कंप मच गया। वीडियो में दिख रहा है कि वार्ड बॉय ने भवानी की पेंट पकड़कर स्ट्रेचर से सीमेंट की पट्टी पर पटका। इससे वह नीचे लटक गया था। उस समय प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव भी वहां था। उसके बाद वार्ड बॉय ने पैर फंसाकर घायल के नीचे से गद्दी निकाली थी। अंदर मलहम-पट्टी करते समय भी मारपीट की थी। वीडियो वायरल होने के बाद कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने जांच के निर्देश दिए थे। बुधवार को वार्ड बॉय पर मामला दर्ज हो गया। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने जिला अस्पताल में घायल के साथ हुई बर्बरता को देखते हुए वार्ड बॉय रोहित राठौर के खिलाफ कोतवाली में धारा 336 (मानव जीवन को संकट में डालना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और प्रधान आरक्षक नीरज श्रीवास्तव को लाईन अटैच करते हुए सीएसपी को जांच करने निर्देश दिए हैं।