
नर्सिंग घोटाले पर एनएसयूआई ने एमपी-सीबीआई का पुतला फूंका है। साथ ही ज्ञापन सौंपकर कहा कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन करेंगे।
सीबीआई के एक और अधिकारी के रिश्वत लेते पकड़े गए मामले ने मध्यप्रदेश की राजनीति को एक बार फिर हवा दे दिया है। एमपी कांग्रेस के छात्र संगठन ने इसे बड़ा मुद्दा बनाते हुए सड़कों में उतरकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
कटनी जिले में एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा गुरुवार शाम चार बजे अपने दर्जन भर साथियों के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे पर पहुंचे। जहां उन्होंने एमपी सरकार के विरुद्ध अनेकों नारे लगाते हुए एमपी-सीबीआई का पुतला फूंका। एनएसयूआई नेता शुभम मिश्रा ने बताया कि नर्सिंग घोटाले की जांच कर रही मध्यप्रदेश सीबीआई के अधिकारी रिश्वतखोर थे। जो एक-एक करके गिरफ्तार होते जा हैं। ये वही अधिकारी हैं, जिन्होंने ब्लैक लिस्टेड नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चिट दे डाली थी।
इसलिए हमारी मांग है कि छात्रों का भविष्य खराब न करते हुए एक बार पुनः ब्लैक लिस्टेड किए गए नर्सिंग कॉलेज की जांच दिल्ली सीबीआई से करवाई जाए। इस दौरान शुभम मिश्रा ने कहा कि यदि हमारी मांग पूरी नहीं होती तो हम एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। वहीं, छात्र नेताओं से ज्ञापन लेने पहुंचे कटनी तहसीलदार अजीत तिवारी ने बताया कि एनएसयूआई के लोगों द्वारा नर्सिंग कॉलेज मामले की जांच दिल्ली सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश राज्यपाल ज्ञापन दिया है, जिसे हमारे द्वारा प्रेषित किया जाएगा।