
छिंदवाड़ा जिले में पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी को शुक्रवार सुबह भीड़ ने जमकर पीटा। पुलिस पहुंची और आरोपी को अपनी कस्टडी में लिया। दुष्कर्म का मामला गुरुवार देर शाम का है।
छिंदवाड़ा शहर में गुरुवार देर शाम पांच साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया, जिसने शहर को शर्मसार कर दिया। मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र का है, जहां एक आरोपी ने पांच साल की मासूम के साथ ज्यादती की है। कुंडीपुरा टीआई के मुताबिक, आरोपी पीड़िता का मकान मालिक था, जिसने आइसक्रीम खिलाने के बहाने इस मासूम को हवस का शिकार बनाया।
वारदात गुरुवार देर शाम का है। पीड़िता ने रात को पेट दर्द होने पर मां को जानकारी दी, लेकिन पति के बाहर होने की वजह से मामला थाने तक नहीं पहुंचा। देर रात पति बाहर से वापस आया तो पत्नी ने पूरी जानकारी सुबह दी और मामले की शिकायत थाने में की। इसके बाद क्षेत्रवासियों को भी इस मामले की जानकारी लग गई। ऐसे में क्षेत्रवासियों ने इस शख्स को जमकर धुना और तब पुलिस के पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
ये है पूरा मामला
कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक परिवार रहता है। वहां मकान मालिक ने गुरुवार के दिन मासूम को आइसक्रीम खिलाने की बात कही और अपने दूसरे सूने घर में ले गया। यहां आरोपी ने मासूम के साथ ज्यादती का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाया। इसके बाद उसे छोड़कर भाग गया, बाद में पीड़िता ने मां को पूरी जानकारी दी। इसके बाद शुक्रवार सुबह परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने शराब के नशे में उत्पात मचा रहे इस आरोपी को जमकर धुना।
आरोपी की हुई धुनाई, वीडियो आया सामने
घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की लोगों ने जमकर पिटाई की, जिसका वीडियो सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा- 376, 342, 363 भादवि और पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। बताया जाता है कि आरोपी शराब पीने का आदी है। इसी वजह से उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके में रह रही है और आरोपी युवक नशे में दिन रात क्षेत्र में उत्पात करता रहता है।