
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में नौतपा के पहले दिन 42 डिग्री तापमान पहुंचा। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।
आज से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है और आसमान से बरसती आग से लोगों को हलाकन कर रखी है। आलम ये है कि दिन के 12 से पांच बजे के बीच के वक्त शहर की प्रमुख सड़कें खाली नजर आने लगी हैं। लोग सिर्फ अपने जरूरी काम के लिए ही घर से निकलते हैं। वहीं, अधिकांश लोग अपने काम सुबह-सुबह या शाम होने पर निकल कर निपटा रहे हैं।
वहीं, आज एमपी के कटनी जिले में भी नौतपा की शुरुआत तापमान 30 से 32 डिग्री हुई। जो दोपहर दो से तीन बजे तक 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। दरअसल, आज लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी ने भी लू से बचने की एडवाजरी जारी करते हुए बताया है कि दिन के वक्त ज्यादा से ज्यादा पानी पीने के साथ ही घर से निकलते वक्त हल्के सूती कपड़े पहने और चेहरे कान को अच्छी तरह ढककर रखे।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग द्वारा बाहर घूमने वालों को ओआरएस का घोल या घर में ही शक्कर, नमक के साथ नींबू मिलकर पीने की सलाह दी है। वहीं, घर में आम का पना, मठा, शिकंजी, हरा सलाद खाने को कहा है। ताकि शरीर में पानी की कमी न हो सके और लोग मौसमी बीमारी सहित लू के थपेड़ों से बच सके।
आपको बता दें, कटनी जिले का न्यूनतम तापमान 28 से 30 तो अधिकतम 42 से 45 दर्ज किया गया है। जो चढ़ते दिन के मुताबिक, बढ़ता घटता रहता है। इस भीषण गर्मी के बीच होती बारिश भी उमस भरी गर्मी को जन्म देती है, जिससे लोगों को कब तक राहत मिलेगी। यह कहना अभी मुश्किल है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग से जारी सावधानियों को फॉलो करते हुए खुद को सेहतमंद बनाए रखे।