
गांव में कार रिवर्स करते समय एक बछिया को टक्कर लग गई। इसी बात पर वहां रहने वाले रमेश विश्वकर्मा व अन्य लोग गुस्से में आए और मुझ पर और मेरे ड्राइवर पर हमला कर दिया।
दमोह जिले में देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव में शुक्रवार शाम दमोह के कालोनाइजर आदित्य सुरेखा और उनके ड्राइवर राजा विश्वकर्मा पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। बछिया से कार टकराने को लेकर यह हमला हुआ था।
कालोनाइजर आदित्य सुरेखा ने बताया कि वह अपने ड्राइवर के चाचा से मिलने बांसा गांव गए थे।क्योंकि मुझे बांस लकड़ी की कुछ आकृतियां बनवानी थी। गांव में कार रिवर्स करते समय एक बछिया को टक्कर लग गई और इसी बात पर वहां रहने वाले रमेश विश्वकर्मा व अन्य लोग गुस्से में आए और मुझ पर और मेरे ड्राइवर पर हमला कर दिया।
उन्होंने जिस तरह से हमला किया, उसे देखकर लगता है जैसे यदि हम कार से बाहर निकल आते तो हमारी हत्या भी कर देते। हम उन लोगों से हाथ जोड़ते रहे, लेकिन उन्होंने मेरे ड्राइवर के साथ बुरी तरह मारपीट की। उसके गले में पड़े गमछे को फंदा बनाकर कई बार गले को खींचा। उन्होंने इस तरह मारपीट की कि मेरी गाड़ी के शीशे में मेरे ड्राइवर का खून लगा हुआ है।
काफी मिन्नत के बाद आरोपी वहां से भागे और फिर मैं अपने ड्राइवर को लेकर जिला अस्पताल आया। ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने मेरे साथ बुरी तरह मारपीट की है। ड्राइवर की हालत नाजुक थी। इसलिए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। देहात थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा-294, 323, 506 के तहत मामला दर्ज आरोपियों की तलाश की जा रही है।