
चोरी के संदेहियों के भागने के मामले में कटनी एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एसपी ने मामले की जांच के भी आदेश दिए हैं।
चोरी की वारदात के तीन संदेहियों ने एनकेजे पुलिस की अभिरक्षा से भागते हुए एक बार फिर कटनी पुलिस की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। बताया गया कि एनकेजे पुलिस ने चोरी के मामले में 3 संदेहियों को प्रेमनगर से गिरफ्तार किया और करीब 2 दिन तक उनसे पूछताछ करते हुए दर्जनभर मामले की जानकारी निकलवाई। लेकिन, संदेही देर रात एनकेजे पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।
जानकारी लगते ही कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मामले की प्रारंभिक जांच कराई तो पता चला कि ड्यूटी में तैनात तीन पुलिसकर्मी आरक्षक दीपक तिवारी, लूटेश प्रजापति और करण सिंह नशे की हालत में थे। जिन्हें एसपी ने तत्काल निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं, एसपी अभिजीत रंजन ने एनकेजे पुलिस अभिरक्षा से भागे संदेहियों की तलाश करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही पूरे मामले पर किसकी लापरवाही है, इसकी जांच करवाने की बात भी कही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।