
पुलिस ने 12 लाख 20 हजार रुपये के पशुओं को मुक्त करा कर नंद गोशाला ग्राम कुमुर्दु भेजा है। जांच के दौरान दोनों वाहनों में कुल 11 मवेशी मिले।
पाली पुलिस ने कटनी ले जाए जा रहे पशुओं से भरे दो पिकअप जब्त किए हैं। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने रामपुर पाली में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 19 जेडबी 8520 तथा एमपी 19 जेडए 5973 को रोका गया। जांच के दौरान दोनों वाहनों में कुल 11 मवेशी भैंस और पड़ा भरे मिले।
पूछताछ में चालकों ने बताया कि वे पशुओं को अनूपपुर से कटनी लेकर जा रहे थे। इस कार्रवाई में 12 लाख 20 हजार रुपये मूल्य के पशुओं को मुक्त करा कर नंद गोशाला ग्राम कुमुर्दु भेजा गया है। साथ ही आरोपियों के विरूद्ध पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 तथा एमबी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। प्रकरण की विवेचना तथा अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी के निर्देशानुसार में हुई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी पाली रामस्वरूप संत, प्रधान आरक्षक महेश मिश्रा, आरक्षक मो. सहाबुल, प्रमोद जाटव आदि की महत्वपूर्ण भूमिका थी।