
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पांच बाइक भी बरामद की है।
टीकमगढ़ में पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा है। उनके पास से पांच बाइक भी बरामद की है।
टीकमगढ़ जिले की पुलिस चौकी देरी के प्रभारी चंदन शाक्य ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुटी सरकार आश्रम के पास दो चोर बाइक चोरी की फिराक में बैठे हैं। पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई की। इसमें आरोपी सूरज छतरपुर जिले के नौगांव के पास का निवासी है। सेवाराम टीकमगढ़ जिले के देरी गांव का रहने वाला है। दोनों को गिरफ्तार करके पूछताछ की गई तो उनके पास से मौके पर एक चोरी की बाइक बरामद की गई। दोनों आरोपियों को पुलिस चौकी लाकर गहन पूछताछ की गई तो पता चला कि यह दोनों कई जगह जाकर के बाइक की चोरी करते हैं। उनके पास से 5 बाइक जब्त की गई हैं। शाक्य ने ने बताया कि देरी गांव का रहने वाला सेवाराम अपने खेत में बने घर में चोरी की गई बाइकों को रखता था। इसके बाद बेच देता था।
तीन ग्वालियर से एक बड़ा गांव से और एक हरपालपुर से की चोरी
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तीन बाइक जिसमें एक अपाचे और दो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल है जो ग्वालियर से चोरी कर टीकमगढ़ जिले के देरी गांव लाए थे। इसी तरह इन आरोपियों ने एक बाइक टीकमगढ़ जिले के बड़ागांव से चोरी की थी। एक बाइक छतरपुर जिले के नगर हरपालपुर से चोरी की थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।