
MP: शाजापुर में खुले में मांस मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसको लेकर आठ दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खुले में मांस मछली विक्रय करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे, जिसके बाद में शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया था कि खुले में मांस मछली बेचने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, जो लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करते है और शाजापुर एवं शुजालपुर में राजस्व, नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा मास मटन की दुकानों का भ्रमण किया गया
इस दौरान खुले में मांस मछली विक्रय करने वाले आठ दुकानदारों पर चलानी कार्रवाई की गई एवं समझाइश दी गई के लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना किया जाए। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में आगे भी निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।