
Damoh: दमोह जिले में नौतपा के चौथे दिन भी आसमान से आग बरसी और अधिकतम तापमान 46.05 डिग्री रहा, जबकि एक दिन पहले 47 डिग्री तक पहुंचा था। भीषण गर्मी से इंसान के साथ जानवर भी परेशान हो रहे हैं।
दमोह जिले में नौतपा के चौथे दिन भी आसमान से आग बरसी और अधिकतम तापमान 46.05 डिग्री रहा, जबकि एक दिन पहले 47 डिग्री तक पहुंचा था। भीषण गर्मी से इंसान के साथ जानवर भी परेशान हो रहे हैं। तेंदूखेड़ा तहसील में जंगली जानवर और मवेशियों को गर्मी से बचाने कूलर, पंखे लगवाए गए हैं और जंगल में पानी के टैंक भरवाए गए हैं, जिससे जानवरों को राहत मिल सके।
गौशाला में लगवाए कूलर और पंखे
भीषण गर्मी को देखते हुए तेंदूखेड़ा गौशाला में मवेशियों और उनके बछड़ों को गर्मी से बचाने के लिए बड़े बड़े कूलर लगाये गये है। वर्तमान में तेंदूखेड़ा गौशाला में बड़ी संख्या में मवेशी हैं और लगभग 50 बछड़े हैं जिनको कूलर से काफ़ी राहत मिल रही है। वहीं नगर मे बड़ी तादात में आवारा मवेशी भी घूम रहे जिनको न पानी मिल पा रहा है न समय पर भोजन। जबकि दो दिन पहले कलेक्टर तेंदूखेड़ा आये थे, तब आवारा मवेशियों को गौशाला भेजनें के निर्देश भी तेंदूखेड़ा एसडीएम को दिये थे। गौशाला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया तेज गर्मी को देखते हुये गौशाला में तीन बड़े कूलर के साथ चालीस से अधिक पंखे लगाये गये हैं।
जंगल में भरे गए पानी के टैंक
तेंदूखेड़ा रेंजर मेघा पटेल ने बताया कि गर्मियों के चलते जंगल में जो सोसर है, उनमें नियमित पानी भरवाया जा रहा है, जिससे जंगली जानवर और मवेशियों को आसानी से पानी मिल सके।
गौशाला में रहने बाले मवेशियों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है। गर्मी से बचने के लिए पंखे लगाये गये है। भोजन के लिए पर्याप्त मात्रा मे भूसा है। रेंजर ने भी जंगली क्षेत्र में सोसरो में पानी भरवा दिया है।