
MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले में माइनिंग और पुलिस की संयुक्त टीम अलग अलग स्थानों से जांच दौरान 5 गाड़ियों जब्त किया है, जिनमें से 3 बिना टीपी, रॉयल्टी की मिली तो 2 वाहन ओवरलोड पाए गए।
कटनी जिले की सड़कों में धमाचौकड़ी मचा रहे ओवरलोड वाहनों की लगातार मिल रही शिकायतों पर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने मिलकर सड़कों में उतरते हुए दर्जनों गाड़ियों की जांच की है। इस दौरान संयुक्त टीम ने झिंझरी और कुठला क्षेत्रों से गुजरने वाली करीब 30 से 35 वाहनों रोककर उनके दस्तावेजों की जांच की। जहां मौजूदा टीम को रेत से ओवरलोड 1 हाइवा और 1 डंपर मिला, जिसे कुठला क्षेत्र में खड़ा करवाया गया है। इसी तरह झिंझरी इलाके में लगी टीम को 1 हाइवा गिट्टी से ओवरलोड मिला, जिसमें डबल पटरा लगाए रखा था। वाहन चालक से जब टीपी मांगी गई तो दिखाने में असमर्थ नजर आए। ऐसे ही 2 हाइवा बिना रॉयल्टी के बाक्साइट से ओवर लोड पाए गए, जिन्हें टीम ने स्लिमानाबाद थाना परिसर में खड़ा करवाया है।
कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल से लगातार अवैध परिवहन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश मिले थे, जिस पर माइनिंग और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर बीती रात कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
एक टीम रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव और खनिज इंस्पेक्टर पवन कुशवाह के साथ मिलकर झिंझरी इलाके में गिट्टी और बाक्साइट 3 ओवरलोड और बिना टीपी और रॉयल्टी के पकड़े है। वहीं दूसरी टीम झिंझरी चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल और खनिज इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा ने कुठला इलाके के दर्जनों वाहनों की जांच करते हुए 2 रेत से ओवरलोड वाहन पकड़ते हुए थाना परिसर में खड़ा करवाया है, जिसकी लिखा पढ़ी करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।