
Bhind: जिले की मालनपुर थाना पुलिस ने युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के दौरान दबोच लिया है। इस घटना में आरोपी के पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालनपुर थाना क्षेत्र सिघवारी गांव में घर में घुसकर युवती के साथ आरोपी शिवम दुष्कर्म के बाद मौके से फरार हो गया था। युवती को आनन फानन में गंभीर हालत में गोहद अस्प्ताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई, तभी पुलिस को मालनपुर पहाड़िया के पास आरोपी शिवम के छिपे होने की जानकारी मिली। पुलिस ने जैसे ही मौके पर दबिश दी, तो सामने से आरोपी शिवम ने पुलिस पर फायर करना शुरु कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने भी अपने बीच बचाव में फायर किया, जिससे गोली आरोपी के पैर में लग जाने से अरोपी जख्मी हो गया।
बता दें एक मजदूर परिवार की 18 वर्षीय युवती मंगलवार के अपने घर में अकेली थी। इस दौरान उसका पिता मालनपुर में मजदूरी करने गया था, जबकि मां भी जरूरी काम से बाहर गई हुई थी। इसी बीच युवती को अकेला देख कर पड़ोस में रहने वाला 22 साल का युवक घर में घुस गया। यहां आरोपी ने युवती को डरा धमकाकर जबरन उसके साथ गलत काम किया। वहीं महिला चिकित्सक ने बताया कि युवती के साथ बुरी तरह बलात्कार किया गया है, जिससे उसकी हालत गंभीर है। इधर घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत खराब होने से वह सिर्फ आरोपी पड़ोसी युवक का नाम बता पाई है। वहीं पुलिस ने आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है।