
Sehore: जिले की ग्राम पंचायत बिलकिसगंज में एक युवक की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी गई और हमलावर फरार हो गया। मृतक का शव बिलकिसगंज वीरपुर रोड पर स्थित एक ढाबे के बाहर खटिया पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया। शव के पास हथौड़ा भी मिला है, जिससे हमला कर युवक की हत्या की गई है।
बिलकिसगंज में एक युवक की हथौड़े से हमला कर हत्या कर दी गई। बिलकिसगंज थाने के एसआई लवकुश पांडेय ने बताया कि घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 12:30 बजे से 2 बजे के बीच की है। मृतक की सूचना उसके साथ काम करने वाले गोविंद राठौर (21) निवासी ग्राम लीलाखाडी ने रात 4:30 बजे दी। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां मृत युवक खटिया पर लेटा हुआ था, उसका चेहरा लहूलुहान था।
मृत युवक की पहचान बाबू जाटव पिता नारायण जाटव (35) निवासी ग्राम मोया जिला राजगढ़ के रूप में हुई जोकि पिछले दो माह से ढाबे पर मजदूरी का काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि बाबू जाटव के शव के पास एक हथौड़ा भी बरामद हुआ है। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान है, उसका चेहरा लहूलुहान था। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।