
MP News: आगर जिला मुख्यालय पर स्थित मोती सागर तालाब में खुदाई के दौरान अल सुबह लाखों रुपए खुदाई में निकलने की सूचना मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी है। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंचीं और रुपए को लेकर कोतवाली थाने पर ले जाया गया, जहां पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आगर नगर पालिका के द्वारा आगर मोतीसागर का सौंदर्यकरण और गहरीकरण को लेकर खुदाई करवाई जा रही थी। खुदाई के दौरान तालाब के नाव घाट पर झाड़ियां हटाई जा रही थी, जहां पर उपस्थित बच्चों को सबसे पहले यह रुपए दिखाई दिए। जिसके बाद वहां पर मौजूद मजदूरों द्वारा रुपए मिलने की सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी गई। सूचना मिलने पर आगर नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को बताया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मोतीसागर तालाब में खुदाई कार्य शुरू करवाया गया था, जहां पर खुदाई के दौरान यह रुपए निकले हैं। रुपय पूरी तरह पानी से गलकर सड़ गए हैं, रुपए की गड्डियों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है की रुपए करीब 05-07 लाख रुपए है, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है