
शहडोल जिले में अवैध रूप से चल रहे पंचशील नर्सिंग कॉलेज और शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। इससे पहले दोनों कॉलेज की मान्यता भी रद्द कर दी गई थी।
शहडोल जिले संचालित दो नर्सिंग कॉलेज को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। यह नर्सिंग कॉलेज अवैध रूप से संचालित हो रहे थे, जिन्हें बुधवार को सील करने की कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा की गई। सीबीआई की जांच में शहडोल के पंचशील नर्सिंग कॉलेज और शारदा देवी नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर दी गई थी।
जिसके बाद से दोनों नर्सिंग कॉलेज के द्वारा छात्रों को गुमराह कर एडमिशन लेने का प्रयास किया जा रहा था। इसके बाद बुधवार को कलेक्टर के निर्देश पर अपर कलेक्टर राजेश जैन, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार लाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों नर्सिंग कॉलेज में ताला लगाकर उन्हें सील करने की कार्रवाई की।