
पिछले कुछ दिनों से आगर जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी क्षेत्र, गांधी उपवन छावनी, मास्टर कॉलोनी, बस स्टेंड, शहर की कॉलोनियां समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के साथ अशलीत हरकत कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
आगर मालवा में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करने वाले बदमाश को कोतवाली पुलिस ने पीछा करके गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी पिछले कुछ दिनों से आगर जिला मुख्यालय पर सब्जी मंडी क्षेत्र, गांधी उपवन छावनी, मास्टर कॉलोनी, बस स्टेंड, शहर की कॉलोनियां समेत अन्य क्षेत्रों में महिलाओं के साथ अशलीत हरकत कर रहा था।
बीते मंगलवार की रात छावनी क्षेत्र में इस बदमाश ने जैसे ही महिला के साथ अश्लील हरकत करने की कोशिश की गई तो महिला और उनके साथ खड़े जागरूक नागरिकों ने बदमाश का पीछा करना शुरू कर दिया।
इस दौरान बदमाश बाइक लेकर भागने लगा, लेकिन कोतवाली पुलिस पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अभिषेक पिता सुमेर सिंह नट (24) निवासी बापचा बताया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।